Home » बिज़नेस » सेबी ने 4 स्टॉक ब्रोकरों के रजिस्ट्रेशन रद्द किए.

सेबी ने 4 स्टॉक ब्रोकरों के रजिस्ट्रेशन रद्द किए.

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली : भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने बुधवार को चार स्टॉक ब्रोकर्स का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया. इन चारों में सिंगल विंडो सिक्योरिटीज (Single Window Securities), सननेस कैपिटल इंडिया (Sunness Capital India), जीएसीएम टेक्नोलॉजीज (GACM Technologies), और इन्फोटेक पोर्टफोलियो (Infotech Portfolio) शामिल हैं. यह कदम तब उठाया गया, जब यह पाया गया कि ये कंपनियां सेबी के रजिस्ट्रेशन रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने में विफल रही थीं. सेबी ने चार अलग-अलग आदेशों में कहा कि इन कंपनियों के पंजीकरण सर्टीफिकेट्स रद्द करने का मुख्य कारण यह है कि वे मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य नहीं हैं, जिससे निवेशकों को धोखाधड़ी का खतरा हो सकता है.पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेबी ने स्पष्ट किया कि रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बावजूद ये कंपनियां अपने द्वारा की गई किसी भी गलत कार्रवाई या चूक के लिए जिम्मेदार रहेंगी. साथ ही, उन्हें सेबी को बकाया शुल्क, देय राशि और ब्याज का भुगतान करना होगा. सेबी के अनुसार, इन ब्रोकर्स को रजिस्ट्रेशन कुछ शर्तों के साथ दिया गया था, जिसमें यह शामिल था कि वे मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य बने रहें,हालांकि ये कंपनियां अब किसी भी स्टॉक एक्सचेंज की सदस्य नहीं हैं, जिसके कारण वे ब्रोकर विनियमन, 1992 के तहत निर्धारित शर्तों को पूरा करने में विफल रही हैं. इस विनियमन के अनुसार, स्टॉक ब्रोकर्स को मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज का सदस्य होना अनिवार्य है. सेबी ने यह भी बताया कि इन कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था, और यह जानकारी उन्हें पहले ही दी जा चुकी थी.

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!