Home » शहर » सोनभद्र पुलिस का अनवरत प्रहार, एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना शाहगंज पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अन्तर्रजनपदीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

सोनभद्र पुलिस का अनवरत प्रहार, एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना शाहगंज पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अन्तर्रजनपदीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp

एक अदद ट्रक से कुल 800 किग्रा मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 01 करोड़ 60 लाख रुपया) बरामद-
सोनभद्र:- श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणासी श्री पीयूष मोर्डिया, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल पिरिक्षेत्र मिर्जापुर श्री आर0पी0 सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना शाहगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 03.04.2025 को समय 21.25 बजे रॉबर्ट्सगंज-घोरावल मार्ग पर बनौरा पुलिस के पास से एक डीसीएम कंटेनर संख्या HR 38 X 6355 से उड़ीसा प्रान्त से गांजा लोड़ करके प्रयागराज ले जा रहे कुल 800 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 01 करोड़ 60 लाख) के साथ 02 नफर अन्तर्रजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया । इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0-38/2025धारा 8/20/27ए/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*विवरण पूछताछ-* गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग फ्लाईट से दिल्ली होकर विशाखापत्तनम जाते है वहां से कटक जाकर एक व्यक्ति बबलू द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचंकर वहां पर बबलू द्वारा भेजे गये व्यक्ति द्वारा एक डीसीएम कंटेनर के अन्दर गांजा रखकर मजबूत प्लेट लगाकर वेल्डिंग कर देते है जिससे बाहर से देखने पर खाली दिखाई पड़े, उसके पश्चात गाड़ी व एक नई मोबाइल सिम लगाकर हमलोगों को दे देते है । जिसपर गांजा मागाने वाले व्यक्ति बबलू व सहयोग सिद्धि विनायक व कादिम अली ही व्हाट्सएप के माध्यम से बात करते है । गाड़ी को पास कराने हेतु रास्ते में कुछ व्यक्ति जो अन्य गाड़ी से आगे-पीछे चलते है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. डेविड कुमार चौरसिया पुत्र शिवप्रसाद निवासी मकोईया, थाना खोडारे, जनपद गोण्डा उम्र करीब 29 वर्ष ।
2. जगमोहन पुत्र स्व0 जोखू राम निवासी पंडित का पुरवा, थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष ।

*विवरण बरामदगी-*
1. वाहन संख्या HR 38 X 6355 डीसीएम कन्टेनर से 800 किलो ग्राम गाँजा बरामद ।

*वांछित अभियुक्तगण*
1. बबलू पुत्र निवासी अज्ञात
2. कादिम अली खा पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात
3. सिद्धि विनायक पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण -*
1. निरीक्षक श्री राम स्वरूप बर्मा एसओजी प्रभारी, जनपद सोनभद्र ।
2. निरीक्षक श्री नागेश कुमार सिंह सर्विलास प्रभारी, जनपद सोनभद्र ।
3. थानाध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र ।
4. उ0नि0 श्री राम सिहासन शर्मा चौकी प्रभारी कस्बा शाहगज, जनपद सोनभद्र ।
5. हे0का संजय चौहान, का0 रितेश पटेल, का0 अजीत यादव, का0 अजीत कुमार एसओजी का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 जय प्रकाश सरोज, का0 सत्यम पाण्डेय एसओजी टीम सोनभद्र ।
6. हे0का0 चन्द्रजीत यादव, हे0का0 अजय कुमार यादव, हे0का0 शिवप्रताप यादव, हे0का0 सुभाषचन्द्र यादव, हे0का0 मनोज भारती थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र ।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!