देशभर में सोने की कीमतों में बेतहाशा उछाल देखने को मिल रहा है। आज सोना अपने अब तक के All-Time High पर पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, पटना समेत कई बड़े शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 97,700 रुपये प्रति 10 ग्राम से पार कर गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कीमत अब तक की सबसे ऊंची है, और आने वाले दिनों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।वहीं दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। चांदी आज 100 रुपये सस्ती होकर 99,900 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंची है। वैश्विक बाजार में मंदी की आशंका, डॉलर में कमजोरी और ट्रेड वार की स्थिति को इस मूल्य वृद्धि का प्रमुख कारण बताया जा रहा है।
बुलियन मार्केट में मचा हड़कंप – जानकारों की राय में अब निवेशकों को खरीददारी सोच-समझकर करनी चाहिए।
