राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर,सोनभद्र।स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, अंबेडकर नगर शक्तिनगर में हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए हुई।
इस अवसर पर इंटरनेट की उपयोगिता एवं उससे होने वाले नुकसान विषय पर विशेष चर्चा आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने आधुनिक युग में इंटरनेट के महत्व और उससे जुड़ी चुनौतियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इसके साथ ही विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें भाषण प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता एवं कला प्रतियोगिता प्रमुख रहीं। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय प्रबंधन ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया तथा सभी विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

Author: Rajesh Sharma
.