बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी वाराणसी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देव दीपावली के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने काशी सहित पूरे देश के लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि काशी का यह आयोजन पूरे भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने कहा, *“हम देखनी कि देव दीपावली पर कितना अद्भुत आयोजन भल। आज का दिन बड़ा शुभ है। हम इस विकास पर्व के अवसर पर आप सबको शुभकामनाएं देते हैं।”*
उन्होंने आगे कहा कि विकसित देशों की प्रगति का सबसे बड़ा आधार उनका मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर रहा है। प्रधानमंत्री ने ज़ोर देते हुए कहा कि भारत के विकास के पीछे भी अब यही शक्ति काम कर रही है — सड़कें, रेल, मेट्रो, एयरपोर्ट, डिजिटल नेटवर्क और स्मार्ट शहर देश की दिशा बदल रहे हैं।




