हरहुआ रिंग रोड फेज-2 पर कोयला लदा ट्रक हुआ हादसे का शिकार। राजातालाब से हरहुआ की ओर आते समय ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के कारण मार्ग के एक लेन पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। हाइवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा जेसीबी से कोयला और ट्रक हटाने का कार्य जारी।
