Home » शिक्षा » हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में 2567 सीटों पर प्रवेश शुरू, जानें पूरी डिटेल

हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में 2567 सीटों पर प्रवेश शुरू, जानें पूरी डिटेल

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी। हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। कॉलेज में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) के कुल 19 पाठ्यक्रमों में 2567 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट [www.hcpg-college.in](http://www.hcpg-college.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पहले लॉगिन आईडी बनानी होगी, जिसके बाद पूरा आवेदन पत्र भरकर शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।

सबसे अधिक सीटें बीए में, बीकॉम और एलएलबी भी प्रमुख विकल्प यूजी स्तर पर सबसे अधिक 700 सीटें बीए (कला संकाय) के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा बीकॉम में 480 सीटें और एलएलबी में 320 सीटों पर दाखिला होगा।

पीजी स्तर पर सीटों का विवरण पीजी पाठ्यक्रमों के लिए कुल 500 सीटें उपलब्ध हैं। इनमें एमए और एमएससी के विभिन्न विषय शामिल हैं।

– एमए (Master of Arts) – हिंदी, राजनीति शास्त्र, अंग्रेजी, गणित में 60-60 सीटें उपलब्ध हैं।

– एमएससी (Master of Science) – मनोविज्ञान, अंग्रेजी, भूगोल, रसायन विज्ञान, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और भौतिक विज्ञान में 30-30 सीटें निर्धारित हैं।

– सांख्यिकी (Statistics) – इस विषय में कुल 20 सीटों पर प्रवेश मिलेगा।

20 पेज का प्रॉस्पेक्टस वेबसाइट पर अपलोड कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए 20 पेज का विस्तृत प्रॉस्पेक्टस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि आवेदन करने से पहले प्रॉस्पेक्टस को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। त्रुटिपूर्ण या अधूरे आवेदन की जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।

यूजी स्तर पर सीटों का वितरण

कोर्स सीटों की संख्या

बीए (BA) 700

बीकॉम (B.Com) 480

एलएलबी (LLB) 320

बीएससी (BZC) 200

पीएमसी-पीएमएस 267

(PMC-PMS)

स्नातक स्तर पर कुल 2067 सीटों और स्नातकोत्तर स्तर पर 500 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी है

महत्वपूर्ण निर्देश – आवेदन से पहले कॉलेज की वेबसाइट से प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर पढ़ें।

– आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि या अपूर्ण जानकारी की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।

– ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान के बाद ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी।

अधिक जानकारी के लिए कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!