पिछले दिनो कटरा मे श्री माता वैष्णो देवी जी मेडिकल कॉलेज #SMVDIME खुला है और उसके पहले बैच में एमबीबीएस की 50 सीटें मंजूर हुई हैं। इन सभी सीटों पर विद्यार्थियों का प्रवेश हो गया है जिसमें 50 सीटों में से 42 सीटें श्रीनगर के आंतकी मजहबियो को एलाट हो गई हैं, मात्र एक सीट सिख को और 7 सीटें हिंदुओं को मिली हैं। यह मेडिकल कॉलेज माता वैष्णो देवी के चरणों में आए चढावे से चलेगा और इसके अलावा विशेष बात यह है कि यह लोग वहां पर नमाज भी पढ़ेंगे और हलाल मास भी खाएंगे।
एक सिख और 7 हिंदू विद्यार्थी इन 42 मुस्लिमों के दबाव में रहेंगे। यह प्रवेश परीक्षा नीट के जरिए हुई हैं, लेकिन संस्थान की ओर से यह पहले स्पष्ट किया जाना चाहिए था कि यह एक धार्मिक कॉलेज है, जैसे अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय की तरह सीटें मुसलमानों के लिए आरक्षित रहती है, गुरु नानक विश्वविद्यालय में सिखों के लिए सीटें आरक्षित रहती हैं, वैसे ही श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में भी हिंदुओं के लिए सीटें आरक्षित रखी जानी चाहिए थीं।






