Home » सोशल हलचल » होली पर वाराणसी में बिक गई 25 करोड़ से अधिक की शराब, बीते वर्ष की तुलना में 20% ज्यादा बिक्री

होली पर वाराणसी में बिक गई 25 करोड़ से अधिक की शराब, बीते वर्ष की तुलना में 20% ज्यादा बिक्री

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी :- उत्साह और उमंग के साथ पूरे देश में होली का त्यौहार मनाया गया. इस रंगोत्सव पर एक दूसरे संग खुशियां बांटने के साथ-साथ लोग लजीज पकवान को भी खाना खूब पसंद करते हैं. हालांकि इसी होली के त्योहार पर अनेक लोग ऐसे भी हैं जो शराब का सेवन करते है. और यही वजह है कि पूरे महीने की तुलना में सिर्फ होली के दौरान ही शराब के पूरे स्टॉक की खपत हो जाती है. मिली जानकारी के अनुसार इस बार करोड़ो के शराब की बिक्री हुई है, जो बीते वर्षों की तुलना में तकरीबन 18 से 20% अधिक है,वाराणसी के आबकारी विभाग की तरफ से मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार शासन नियमों के तहत होली के पूर्व निर्धारित समय अवधि तक ही शराब की दुकान खोली गई थी. इस दौरान आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूरे जनपद से तकरीबन 25 करोड़ से अधिक शराब की बिक्री होली के दौरान हुई है, जो बीते वर्ष की तुलना में 18 से 20% अधिक है.

होली के मौके पर पुलिस प्रशासन भी सतर्क निश्चित ही सिर्फ होली के दौरान ही होने वाली शराब की बिक्री 1 महीने में होने वाली शराब की बिक्री के बराबर देखा जाता है. जनपद के अलग-अलग शराब की दुकानों पर होली के पहले ही भारी भीड़ देखी जा रही थी. लोग विशेषतौर पर होली के दौरान मौके को खास बनाने के लिए इसको खरीदते हुए नजर आ रहे थे.वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से आपसी सौहार्द और शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई थी. होली के दौरान जहां एक तरफ लोग नाचते गाते जश्न के साथ अपने त्यौहार को मना रहे थे, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की भी उन लोगों पर पैनी नजर रही जो त्यौहार की आड़ में शहर की कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करना चाहते थे.

वाराणसी जनपद में शराब बिक्री बना चर्चा का विषय वाराणसी के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरे उत्साह और उमंग के साथ शांतिपूर्वक होली का त्यौहार मनाया गया. हालांकि अब इस बात को लेकर खूब चर्चा की जा रही है कि वाराणसी जनपद में अकेले ही होली के दौरान 25 करोड़ से अधिक की शराब बिक्री हो गई.

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!