Home » भारत » होली: रेल यात्रा करने से पहले पढ़ें ये खबर…, रोडवेज-एयरपोर्ट पर बढ़ा दबाव; नियमित ट्रेनों में सीटें रिग्रेट

होली: रेल यात्रा करने से पहले पढ़ें ये खबर…, रोडवेज-एयरपोर्ट पर बढ़ा दबाव; नियमित ट्रेनों में सीटें रिग्रेट

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी :- होली पर महानगरों से वाराणसी समेत पूर्वांचल के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में सीटें नहीं हैं। लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों में सीटें रिग्रेट हैं। यही कारण है कि पूर्वांचल होकर बिहार जाने वाली ट्रेनों के स्लीपर व एसी कोच फुल हैं। स्पेशल ट्रेने चलाने का कोई असर नहीं पड़ा। दिल्ली, मुंबई, दक्षिण भारत, अहमदाबाद, सूरत से आने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ है। दिल्ली से आने वाली वंदे भारत, शिवगंगा, महामना, स्वतंत्रता सेनानी, श्रमजीवी, दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट, लिक्षवी, सद्भावना, फरक्का एक्सप्रेस के सभी श्रेणियों में लंबी वेटिंग है। कुछ में तो सीटें रिग्रेट हैं।

सूरत से आने वाली ताप्तीगंगा, उधना-बनारस एक्सप्रेस, उधना-पटना स्पेशल में भी सीटें नहीं हैं। मुंबई से आने वाली पवन, महानगरी, एलटीटी-गोरखपुर, एलटीटी-बनारस, कमायनी, दादर-बलिया स्पेशल, एलटीटी-जयनगर अन्य में भी सीटें नहीं हैं। वहीं, स्टेशन के सभी इंट्री पॉइंट पर काॅमर्शियल टीम ने यात्रियों की जांच की। कंफर्म टिकट वालों को ही प्रवेश दिया गया। सुरक्षा के लिए ट्रेनों में स्कॉर्ट ड्यूटी भी बढ़ा दी गई है। आरपीएफ, जीआरपी ने ट्रेनों के अंदर और स्टेशन परिसर में जांच अभियान चलाया। उधर, कैंट रोडवेज बस स्टेशन पर बुधवार की देर शाम से रात तक यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। गोरखपुर, जौनपुर, शक्तिनगर रूट पर अधिक दबाव रहा। एआरएम और वरिष्ठ केंद्र प्रभारियों ने भीड़ को देखते हुए स्पेशल बसों का संचालन कराया। क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने कंंट्रोल रूम से भीड़ और बसों के फेरों की निगरानी की। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों में सीट नहीं मिलने के कारण बसों में यात्रियों की भीड़ ज्यादा है। 10 से 15 हजार यात्रियों की भीड़ रोडवेज बस स्टेशन पर उमड़ रही है। होली पर 170 अतिरिक्त रोडवेज की बसें और 108 फेरा सिटी की ई-बसें संचालित कराई जा रही हैं।

24 घंटे में आवाजाही कर रहे 90 विमान आम दिनों में बाबतपुर एयरपोर्ट 74 से 78 विमानों की आवाजाही होती है। इन दिनों 88 से 90 विमान आवाजाही कर रहे हैं। इनसे 15 से 16 हजार यात्री आवागमन कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि सबसे अधिक दिल्ली, मुंबई से विमान पहुंच रहे हैं। आने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है। एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या शनिवार से बढ़ेगी।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!