वाराणसी :- 10 माफिया और 10 भू-माफिया संबंधित प्रकरण को पुलिस ने चिह्नित किया है। शासकीय अधिवक्ताओं और अभियोजन अधिकारियों की प्रभावी पैरवी से पुलिस सभी को छह माह के अंदर सजा दिलाएगी।पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शासकीय अधिवक्ताओं और अभियोजन अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें न्यायिक प्रक्रिया को अधिक प्रभावी, पारदर्शी व समयबद्ध बनाने के निर्देश दिए। प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने के आधार पर एडीजीसी (क्रिमिनल) को रैंकिंग व हर माह तीन श्रेष्ठ शासकीय अधिवक्ताओं, लोक अभियोजकों को सम्मानित करने की योजना घोषित की गई।पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस माह हत्या व पाॅक्सो मामलों में उत्कृष्ट पैरवी के लिए 5 अभियोजकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से अधिकतम निस्तारण, पुलिस-अभियोजन समन्वय, गम्भीर अपराधों पर प्राथमिकता और हर माह समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मिणा, पुलिस उपायुक्त लाइन प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त वैभव बांगर, संयुक्त निदेशक अभियोजन हरिप्रकाश शुक्ला आदि रहे।
