Home » शिक्षा » 15 अप्रैल के बाद बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत

15 अप्रैल के बाद बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत  

Facebook
Twitter
WhatsApp

सूर्य के मेष राशि में गोचर से आदित्य योग बना है,आदित्य योग को बहुत ही प्रभावशाली योग माना जाता है. यह योग जातकों को नाम, पद-प्रतिष्ठा और प्रसिद्धि दिलाता है. इसके साथ ही सूर्य के अगले और पिछले भाव में शुभ ग्रह के गोचर से उभयचरी योग का भी निर्माण हुआ है. बता दें कि सूर्य के अगले भाव में बृहस्पति का गोचर हो रहा है वहीं पिछले भाव में मीन राशि में बुध और शुक्र संचरण कर रहे हैं, जिससे लक्ष्मी नारायण राजयोग बना है. इस शुभ राजयोग के प्रभाव से 15 अप्रैल के बाद कई राशियों की किस्मत बदलने वाली है.

मेष राशि (Aries): मेष राशि वाले लोगों के लिए यह राजयोग जीवन में कई अहम बदलाव लेकर आएगा. इस समय आपके कार्य सफल होंगे. व्यवसाय में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे और आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा. इस तरह से अप्रैल का महीना सूर्य देव की कृपा से आपके लिए शुभ रहने वाला है.

वृषभ राशि (Taurus): सूर्य के मेष राशि में होने से बनने वाले राजयोग का लाभ वृषभ राशि वाले जातकों को भी मिलेगा. इस समय भूमि-वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है. करियर ग्रोथ आगे बढ़ेगा और निवेश की योजना बन सकती है.

मिथुन राशि (Gemini): सूर्य के मेष राशि में गोचर करते ही मिथुन राशि वालों का भाग्य बदल जाएगा और अचानक धन लाभ के योग बनने लगेंगे. इस समय आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन से जुड़ी सारी परेशानियां दूर हो जाएगी. सूर्य गोचर से बनने वाला राजयोग से उन्नति के संयोग बनेंगे.

वृश्चिक (Scorpio): सूर्य गोचर के बाद वृश्चिक राशि वालों की किस्मत भी चमकने वाली है. इस दौरान शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा और कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला आपके पक्ष में आने के संकेत हैं. नए कार्यों की शुरुआत के लिए समय शुभ है.

कुंभ राशि (Aquarius): सूर्य मेष राशि में आकर कुंभ राशि वालों को भी सफलता दिलाएंगे. इस समय रुके हुए कार्यों में गति आएगी. ग्रहों की अनुकूलता और राजयोग से नौकरी-व्यापार में खूब लाभ होगा.

 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि vartahub.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!