Home » शहर » 33 किलो गांजा के साथ चार गांजा तस्कर गिरफ्तार,दो कार जब्त

33 किलो गांजा के साथ चार गांजा तस्कर गिरफ्तार,दो कार जब्त

Facebook
Twitter
WhatsApp

सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे मादक पदार्थ नाजायज गांजा की तस्करी के सम्बन्ध मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज व जनपद सोनभद्र की एसओजी पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजा की उड़ीसा से तस्करी करने वाले शशिकान्त सिंह पुत्र सुरेश प्रताप सिंह ग्राम तारापुर पो.टिकरी थाना चितईपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष,दिव्यांशु सिंह पुत्र सुनील उर्फ बच्चा सिंह पता नुआंव थाना चितईपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष,अंकित सिंह पुत्र अजय सिंह पता नुआंव डाफी थाना चितईपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष व अमित सिंह पुत्र स्वयंप्रकाश सिंह पता तारापुर पो.टिकरी थाना चितईपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष को शुक्रवार 21 फरवरी को लगभग 11 बजे लोढी मम्मी के ढाबा के पास से वाहन संख्या UP 65 BU 6847 अर्टिगा व UP 65 FF 6304 वेन्यू कार के साथ गिरफ्तार किया गया। तस्करों के कब्जे से कुल 33 किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ एवं तस्करों द्वारा उड़ीसा से नाजायज गांजा अपने चार पहिया वाहनों से तस्करी कर के लाया जा रहा था जहां से तस्करों द्वारा गांजा लिया गया था उससे सम्बन्धित आरोपी की तलाश की जा रही है। उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-190/ 2025 धारा 8/20,29,60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण-
कुल 06 बण्डल में 33 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद व दो चार पहिया वाहन,वाहन संख्या UP 65 BU 6847 अर्टिगा व UP 65 FF 6304 वेन्यू कार।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
प्रभारी एसओजी राम स्वरूप वर्मा जनपद सोनभद्र।
प्रभारी सर्विलांस सेल नागेश कुमार सिंह जनपद सोनभद्र।
प्रभारी चौकी चुर्क सुनील कुमार थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र सहित मय पुलिस बल।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!