Home » शहर » “जो शहीद हुए सरहद पर हिंदुस्तान के लिए, एक बार सलामी दे दो उन जवान के लिए”, प्रेरणास्पद गीत से गुंजायमान हुआ डी ए वी खड़िया परिसर

“जो शहीद हुए सरहद पर हिंदुस्तान के लिए, एक बार सलामी दे दो उन जवान के लिए”, प्रेरणास्पद गीत से गुंजायमान हुआ डी ए वी खड़िया परिसर

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर / सोनभद्र :-डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गयाl ए आर ओ/प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी की अगुवाई में मुख्य अतिथि श्री के डी जैन (जनरल मैनेजर खड़िया परियोजना) ने ध्वजारोहणकर तिरंगे झंडे को सलामी दीlतदुपरांत राष्ट्रगान की प्रस्तुत के बाद देशभक्ति के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हुआl सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान मुख्य अतिथि खड़िया परियोजना श्री केडी जैन (जनरल मैनेजर), श्री अमरेंद्र कुमार मैनेजर कार्मिक, प्रोजेक्ट ऑफिसर, अवस्थी जी, एस ओ पी कार्मिक श्री विवेक चतुर्वेदी, एरिया मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, यूनियन से ए के सिंह ने सामूहिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया lए आर ओ श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने मुख्य अतिथि सहित सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए अपने संदेश में बताया कि हम सभी आभारी हैं उन वीर पुरुषों एवं महापुरुषों के जिन्होंने अपने प्राण की बाजी लगाकर देश को आजादी दिलाई l ए आर ओ महोदया ने यह भी बताया कि यह केवल एक ऐतिहासिक दिन ही नहीं है बल्कि सभी में कर्तव्य निष्ठा, संघर्ष एवं प्रेरणा प्रदान करने का दिवस है l साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला lसांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रारंभ में जहां डी ए वी गान की प्रस्तुति दी गई वहीं संगीत शिक्षक संतोष कुमार सोनी एवं शिक्षिका कमल कुमारी के निर्देशन में (सारे मंगल गाओ) के माध्यम से मुख्य अतिथि सहित सभी का वंदन एवं अभिनंदन किया गया।
“है कथा संग्राम की, विश्व के कल्याण की”, भगवत गीता के सार पर कक्षा तृतीय से लेकर पांचवी तक की छात्राओं ने जहां शिक्षिका श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव के निर्देशन में सुंदरतम प्रस्तुति दी वहीं “आरंभ है प्रचंड है मस्तकों के झुंड, आज जंग की घड़ी में तुम गुहार दो”, देशभक्ति के गीत पर कक्षा छठवीं से आठवीं की छात्राओं ने शिक्षिका श्रीमती नीतू शेखावत के दिशा निर्देशन में सभी मे देशभक्ति की भावना जागृत की lसंगीत शिक्षक संतोष कुमार सोनी के दिशा निर्देशन में जहां (शहीद हुए सरहद पर हिंदुस्तान के लिए, एक बार सलामी दे दो उन जवान के लिए) देशभक्ति के गीत से वातावरण गुंजायमान हुआ वहीं हिंदी शिक्षक अर्जुन मिश्रा के निर्देशन में कक्षा आठवीं के छात्र विश्व रंजन सिंह ने अपने ओजस्वी हिंदी भाषण के दौरान सभी को देशभक्त की भावना से जोड़ा lमुख्य अतिथि महोदय ने सत्र 2024- 25 में कक्षा दसवीं एवं 12वीं के 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को जहां मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया वहीं सत्र 2025 – 26 में संपन्न हुई क्लस्टर लेवल गर्ल्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेस्ट एथलीट अंदर-19 रचना कुमारी, दिव्या कुमारी, अंडर 17 रूपाली तिवारी, नंदिनी अग्रहरि को ट्रॉफी प्रदान कर सराहना की साथ ही साथ गर्ल्स प्रतिभागियों में ओवरऑल गेम्स एंड एथलेटिक्स रनर- अप चैंपियनशिप और ओवरऑल एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शील्ड प्रदान कर प्रतिभागियों को बधाई भी दी lमुख्य अतिथि महोदय ने कार्यक्रम की भूरि – भूरि सराहना करते हुए बताया कि परिवर्तन के इस दौर में हम सभी की जिम्मेदारी है कि बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़े lउन्होंने ए आर ओ / प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी के विद्यालयी कार्यों की प्रगति की सराहना करते हुए बताया कि ‘आपका सक्रिय सहयोग एवं दिशा निर्देशन विद्यालय को पठन – पाठन, खेलकूद एवं सभी क्षेत्रों में उपलब्धियां तक पहुंचा रहा है’ lकार्यक्रम का संचालन सीसीए प्रभारी श्रीमती मंजू शुक्ला के दिशा निर्देशन में हेड बॉय आदित्य कुमार एवं हेड गर्ल स्वाति तिवारी ने बखूबी निभाया lधन्यवाद ज्ञापन श्री संजय कुमार पाण्डेय जी ने दिया |कार्यक्रम सफल एवं सराहनीय रहा l

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!