Home » शहर » डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज एडियु, गुडलक पार्टी कक्षा 12वीं के छात्रों की विदाई के अवसर पर हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुई

डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज एडियु, गुडलक पार्टी कक्षा 12वीं के छात्रों की विदाई के अवसर पर हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुई

Facebook
Twitter
WhatsApp

शक्तिनगर/सोनभद्र:-डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज एडियु, गुडलक पार्टी कक्षा 12वीं के छात्रों की विदाई के अवसर पर हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुई । सर्वप्रथम प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी जी ने मुख्य अतिथि एसओपी शिवेंद्र सिंह, नोडल ऑफिसर अमरेंद्र सिंह, हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टन, हाउस कैप्टन, कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ सामूहिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l
तदुपरांत डी ए वी गान एवं केक कटिंग के उपरांत प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने अपने आशीर्वचन में सभी के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए बताया कि आज कक्षा 12वीं के छात्रों की यह एक औपचारिक विदाई समारोह का कार्यक्रम हैl लेकिन सभी छात्रों के लिए विद्यालय के दरवाजे सदैव खुले हुए हैं l उन्होंने यह भी कहा कि सर्वप्रथम आप एक वैज्ञानिक, डॉक्टर, चार्टर एकाउंटेंट एवं राजनीतिज्ञ बनने से पहले एक सच्चा इंसान बनकर देश परिवार एवं समाज की सच्ची एवं अच्छी सेवा कर अपनी पहचान बनाए, यही मेरी दुआएं हैं l
तदुपरांत कक्षा 11वीं की छात्राएं स्वाति एवं गीतिका ने जहां मधुबन में राधिका नाचे गीत पर सुंदर नृत्य के माध्यम से सबका मन आकर्षित किया वहीं प्रत्याशा पांडेय, कोमल रानी, सलोनी, प्रिंसी, दृष्टि, अंकुश एवं शिवम पांडेय ने अपने फैशन शो प्रतियोगिता में प्रश्न- उत्तर देते हुए अपनी मौलिक प्रतिभा के आधार पर अपने विद्यालय के अनुभव एवं पुस्तक के अनुभव साझा किए l
जहां कक्षा 11वीं के बालक वर्ग से अमन राज आशुतोष, विश्वास एवं उनके साथियों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया वहीं कक्षा 11वीं से ही स्वाति, गीतिका, मान्यता, सुप्रिया एवं प्राकृति ने अपने साथियों के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया l
कक्षा 11वीं के छात्रों ने अपनी लघु नाटिका के माध्यम से जहां अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में एक अलौकिक दृश्य प्रस्तुत किया वहीं कक्षा 12वीं से अनिकेत त्रिपाठी, अभिनव एवं अंकुश सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए अपनी प्राचार्या महोदया एवं शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर अपने को धन्य बताया l
कार्यक्रम समापन पर कक्षा 11वीं की छात्राएं क्रिशु, साधना, वंदना एवं आंचल ने बदतमीज दिल एवं क्रेजी किया गीत पर समूह नृत्य के माध्यम से अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर अपनी मौलिक प्रतिभा का उत्कृष्ट परिचय दिया lसाथ ही साथ शिक्षकों द्वारा कक्षा 12वीं के छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया गयाl
मुख्य अतिथि एसओपी शिवेंद्र सिंह ने अपने आशीर्वचन में जहां बच्चों में अपने कौशल विकास एवं लक्ष्य प्राप्त की तरफ सतत आगे बढ़ने का संदेश दिया वहीं नोडल ऑफिसर श्री अमरेंद्र कुमार ने सफल जीवन, दैनिक डायरी लेखन, समाचार पत्र पठन-पाठन, समय संचयन एवं अच्छे मित्रों के चयन का संदेश देते हुए अपने अनुभवों से सभी को अवगत कराया lसाथ ही साथ गणित शिक्षक एसपी मिश्रा जी ने भी अपनी प्रेरणादायक कविता के माध्यम से छात्रों का दिशा निर्देशन किया l
प्राचार्या श्रीमती संध्य एल पांडेय जी ने सत्र 2024 – 25 हेतु कक्षा 12वीं के छात्र शिवांश को मिस्टर फेयरवेल एवं कक्षा 12वीं की छात्रा कोमल रानी को मिस फेयरवेल की उपाधि से सम्मानित किया l
सीसीए प्रभारी मंजू शुक्ला के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम संचालन अमन सिंह, सौरभ भगत एवं प्रांशु दुबे ने बखूबी निभायाl
संपूर्ण कार्यक्रम रोचक एवं प्रेरणादायक रहा l

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!