Home » भारत » कर्मचारी और कंपनी UAN और बैंक अकाउंट को आधार से 15 फरवरी तक लिंक कर सकते हैं …

कर्मचारी और कंपनी UAN और बैंक अकाउंट को आधार से 15 फरवरी तक लिंक कर सकते हैं …

Facebook
Twitter
WhatsApp

ईपीएफओ से जुड़े निजी क्षेत्र के नए कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करने की समयसीमा एक बार फिर बढ़ा दी है। कर्मचारियों को अब अपने यूएएन और बैंक खाते को 15 फरवरी तक हर हाल में आधार से लिंक करना होगा। यह समयसीमा कई कई बार बढ़ाई जा चुकी है। पहले इसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी थी।

ईपीएफओ सदस्यों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह 12 अंकों की विशेष स्थायी संख्या, जो कर्मचारी के पीएफ खाते से जुड़ी होती है और जीवनभर वही रहती है, भले ही नौकरी कितनी भी बदले। कर्मचारी का यूएएन सक्रिय होने के’ बाद आसानी से ईपीएफओ की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें पीएफ खाते का प्रबंधन करना, पासबुक देखना और डाउनलोड करना, निकासी, अग्रिम या ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शामिल है। यूएएन सक्रिय होने से कर्मचारी रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना का लाभ उठा पाएंगे। यह एक सरकारी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य निजी क्षेत्र कर्माचारियों की की संख्या बढ़ाने के लिए नियोक्ताओं और नए कर्मचारियों को वित्तीय प्रोत्साहन देना है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!