Home » बिज़नेस » Multi-Asset Allocation Funds का जलवा,1 साल में दिया 19% तक रिटर्न..

Multi-Asset Allocation Funds का जलवा,1 साल में दिया 19% तक रिटर्न..

Facebook
Twitter
WhatsApp

AMFI के डेटा के मुताबिक, हाइब्रिड म्युचुअल फंड की इस कैटिगरी (मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स) मेंं पिछले महीने यानी जनवरी में 2,122.85 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया।बाजार में जारी भारी उठापटक (volatility) के बीच इक्विटी, गोल्ड और डेट में निवेश करने वाले मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स ने पिछले एक साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। टॉप 10 फंड्स में से, सबसे अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले आठ फंड्स ने लगभग 12% से 19% के बीच रिटर्न प्रदान किया है। मार्केट एक्सपर्ट्स कहते हैं, चूंकि पिछले 5-6 महीनों से शेयर बाजार कमजोर प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में मल्टी एसेट अलोकेशन फंड्स के लिए बेहतर संभावनाएं नजर आ रही हैं। AMFI के डेटा के मुताबिक, हाइब्रिड म्युचुअल फंड की इस कैटिगरी (मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स) मेंं पिछले महीने यानी जनवरी में 2,122.85 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया। हालांकि दिसंबर 2024 के मुकाबले इनफ्लो में हल्की गिरावट देखने को मिली है। दिसंबर में मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स का इनफ्लो 2,574.72 करोड़ रुपये रहा था।

 

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!