नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार के तहत राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विधायकों को शपथ दिलाई। बीजेपी कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में संजय सरावगी (दरभंगा), सुनील कुमार (बिहारशरीफ), जीवेश मिश्रा (जाले), कृष्ण कुमार मंटू (छपरा, अमनौर), विजय मंडल (अररिया, सिकटी), राजू सिंह (साहेबगंज) और मोती लाल प्रसाद (रीगा) शामिल हैं। इन सभी विधायकों का अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छा प्रभाव है। इनकी नियुक्ति से बीजेपी को स्थानीय स्तर पर और मजबूती मिलेगी।
