भारती एयरटेल और टाटा ग्रुप मिलकर DTH (डायरेक्ट-टू-होम) बिजनेस को एक नई दिशा देने की तैयारी कर रहे हैं. एक्सचेंज फाइलिंग में एयरटेल ने कहा, “हम यह बताना चाहते हैं कि भारती एयरटेल लिमिटेड (‘एयरटेल’) और टाटा समूह, टाटा प्ले लिमिटेड के अंतर्गत टाटा समूह के डायरेक्ट टू होम (‘डीटीएच’) बिजने को एयरटेल की सहायक कंपनी भारती टेलीमीडिया लिमिटेड के साथ सभी पक्षों की मंजूरी और संभावित ट्रांजेक्शन पर दोनों पक्षों में बातचीत जारी है,Tata Play (पहले Tata Sky) और Airtel DTH (Bharti Telemedia) का यह मर्जर शेयर स्वैप (Share Swap) डील के जरिए किया जा सकता है. अगर यह डील पूरी होती है, तो एयरटेल की नई DTH कंपनी में 50% से ज्यादा हिस्सेदारी हो सकती है|
