यूक्रेन अपने दुर्लभखनिज भंडार अमेरिका को देने को तैयार है, पर सुरक्षा गारंटी पर पेंच फंस गया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को पुष्टि की कि खनिज भंडार को लेकर दोनों पक्षों के बीच व्यापक आर्थिक समझौते की रूपरेखा तैयार है, लेकिन सुरक्षा गारंटी पर निर्णय बाकी है। जेलेंस्की ने साफ किया कि यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी उनके लिए अहम है। हम यह जानना चाहते हैं कि अमेरिका का रुख यूक्रेन को मिल रहे निरंतर सैन्य समर्थन के मामले में आगे क्या होगा। उन्होंने कहा, अमेरिका यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक मुद्दों पर सार्थक बातचीत की उम्मीद है। समझौते पर मुहर शुक्रवार को वाशिंगटन में होने वाली वार्ता पर निर्भर करेगी। बोले, यह रूपरेखा समझौता, पूर्ण समझौते की दिशा में पहला कदम है, जिसे यूक्रेन की संसद द्वारा अनुमोदित किया जाएगा।
टॉप स्टोरी
साइबर गुलामी..साइबर ठग अपनों से ही अपनों को लुटवा रहे है
January 27, 2026
सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें I 27 – जनवरी – मंगलवार
January 27, 2026
ज़रूर पढ़ें

साइबर गुलामी..साइबर ठग अपनों से ही अपनों को लुटवा रहे है
January 27, 2026

सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें I 27 – जनवरी – मंगलवार
January 27, 2026


