Home » बिज़नेस » FD पर ज्यादा रिटर्न चाहिए तो स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ रुख कर सकते हैं..

FD पर ज्यादा रिटर्न चाहिए तो स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ रुख कर सकते हैं..

Facebook
Twitter
WhatsApp

देश में इस समय FD की ब्याज दरों में कटौती का दौर है. ऐसे में अगर आप ज्यादा ब्याज लेना चाहते हैं तो कुछ बैंक ऐसे हैं जो अभी भी हाई रिटर्न दे रहे हैं. इसमें से तो कई बैंक सुकन्या समृद्धि योजना से भी ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. यानी उनकी ब्याज दर 8.2 फीसदी से भी ज्यादा है. खास बात यह है कि सुकन्या समृद्ध योजना में जहां आपको 15 साल की बचत पर 8.2 फीसदी ब्याज मिलता है, वहीं कई बैंक ऐसे हैं जो 12 महीने से लेकर 1000 दिन के अंदर 8.5 से लेकर 8.75 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं. हालांकि आपको यह भी ध्यान देना होगा कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मंथली तिमाही और सालाना आधार पर पैसा जमा किया जाता है, जबकि एफडी पर एक मुश्त जमा किया जाता है,एफडी पर ज्यादा रिटर्न देने वाले ज्यादा स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं. जैसे Unity Small Finance Bank 1001 दिनों के लिए 9.5 फीसदी ब्याज दे रहा है, जबकि Utkarsh Small Finance Bank 2 से 3 साल की अवधि के लिए 9.1 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. Shivalik Small Finance Bank 12 से 18 महीने की FD पर 9.05 फीसदी ब्याज प्रदान कर रहा है. वहीं, Suryoday Small Finance Bank 5 साल की जमा पर 9.1 फीसदी ब्याज और North East Small Finance Bank 18 से 36 महीने की FD पर 9.0 फीसदी ब्याज दे रहा है|

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!