यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिकी दौरे के बाद ब्रिटेन पहुंचे, जहां वह यूरोपीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तीखी बहस के बाद जेलेंस्की का रुख नरम नजर आया। उन्होंने एक्स (Twitter) पर लिखा, “हम अमेरिका के सभी तरह के समर्थन के लिए आभारी हैं राष्ट्रपति ट्रंप, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों के द्विदलीय समर्थन की सराहना करते हैं।” खनिज समझौते पर सहमति जताते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा गारंटी के बिना युद्धविराम खतरनाक होगा। जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि अमेरिका के सहयोग के बिना रूस को रोकना मुश्किल होगा और यूक्रेन न्यायपूर्ण व स्थायी शांति चाहता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को यूक्रेन के पक्ष में और मजबूती से खड़ा होना चाहिए, क्योंकि यह सिर्फ दो देशों का नहीं, बल्कि वैश्विक स्थिरता का मुद्दा है।
टॉप स्टोरी
साइबर गुलामी..साइबर ठग अपनों से ही अपनों को लुटवा रहे है
January 27, 2026
सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें I 27 – जनवरी – मंगलवार
January 27, 2026
ज़रूर पढ़ें

साइबर गुलामी..साइबर ठग अपनों से ही अपनों को लुटवा रहे है
January 27, 2026

सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें I 27 – जनवरी – मंगलवार
January 27, 2026


