लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, मायावती ने एक अहम बैठक को संपन्न किया जिसमें बी.एस.पी. ऑल इण्डिया के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं विभिन्न राज्यों के अध्यक्षों ने भागीदारी किया बसपा सुप्रीमो मायावती आल इंडिया के पदाधिकारियों के साथ कई विषयों पर मंथन भी किया वहीं पिछली बैठक में पार्टी संगठन व जनाधार को बढ़ाने के लिए निर्देश दिये गये थे उन कार्यों की समीक्षा भी की गई बैठक में शामिल होने सभी आल इंडिया के पदाधिकारी के साथ साथ बसपा कार्यालय सतीश चंद्र मिश्रा समेत सभी बड़े नेता इस बैठक में मौजूद रहे थे ,बैठक में लिए गए कुछ अहम निर्णय…
1.बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में सभी पदों से हटा दिया है। आकाश आनंद बसपा में अब किसी पद पर नहीं रहेंगे। मायावती ने अपने भतीजे को हटा दिया है।
2.मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिया है।
