Home » ताजा खबर » अवैध शराब की तस्करी करते हुए, जीआरपी कैंट को मिली बड़ी सफलता, अभियुक्त के पास से बरामद हुई 48 पाउच ऑफिसर चॉइस की व्हिस्की..

अवैध शराब की तस्करी करते हुए, जीआरपी कैंट को मिली बड़ी सफलता, अभियुक्त के पास से बरामद हुई 48 पाउच ऑफिसर चॉइस की व्हिस्की..

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी : अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, प्रकाश डी० पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज , पुलिस अधीक्षक, रेलवे अनुभाग प्रयागराज अभिषेक यादव महोदय, पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सर्कुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो/ वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी व होली त्योहार के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में उ0नि0 राजबहादुर मय हमराह मु०आ० अश्वनी सिंह, मु०आ० सत्य प्रकाश, थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी द्वारा रेलवे स्टेशन कैन्ट वाराणसी पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नं0-1 से पानी टोटी के आगे बेंच पर बैठे काशी साइड रेलवे स्टेशन कैण्ट वाराणसी के पास से एक व्यक्ति को एक अदद नीला कलर के ट्राली बैंग में से 48 पाउच आफिसर्स च्वाईस व्हिस्की प्रत्येक 180 ML अंग्रेजी शराब नाजायज के साथ समय करीब 13.45 बजे गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम अभि० गोलू कुमार पुत्र श्रीराम देवशाह नि० समस्तीपुर रोसरा थाना रोसरा जिला समस्तीपुर उम्र करीब 20 वर्ष तथा प्रत्येक पाउच 180 एमएल प्रत्येक पाउच की किमत 120 रु0 है बरामद हुआ कुल अनुमानित कीमत-5760 रु0 । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ मु0अ0स0 56/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गई।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!