दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में लोगों की समस्या सुनी। जनता दर्शन में गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, अयोध्या, सिद्धार्थनगर सहित विभिन्न जिलों के 250 से अधिक लोग पहुंचे थे। गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी के पास पहुंचे और उनकी समस्या सुनी। उन्होंने समाधान का भरोसा दिया। कई लोगों ने परिजनों के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग की गुहार लगाई। सीएम ने कहा कि एस्टीमेट बनवा लें, सरकार सहयोग करेगी। सीएम ने सुबह गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया। उसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। उसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण किया।
