वाराणसी के चोलापुर थानाक्षेत्र की निवासी एक युवती के नाम से एक बार फिर फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाने का मामला सामने आया है। इस आईडी से लड़कियों की फोटो पोस्ट की जा रही है। इसकी शिकायत युवती के पिता ने थाने पर देते हुए आईडी को बंद करवाने की गुहार लगाईं है। बता दें की साल 2024 के दिसंबर महीने में भी युवती के नाम से इंस्टाग्राम और फेसबुक की फेक आईडी बनाई गई थी। जिसे साइबर सेल ने बंद करवाया था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।25 फरवरी को बनाई फेक आईडी, फोटो किया पोस्ट पीड़ित के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि- 25 फरवरी को उन्हें उनकी लड़की ने बताया कि उसकी आईडी के पैरलर एक फेक आईडी उसके नाम से चल रही है। जिस पर कई फोटो पोस्ट की गई हैं। इसपर मैंने चोलापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। और इस आईडी को जल्द से जल्द बंद करने की मांग की है।
दिसंबर 2024 में भी बनाई थी आईडी युवती के पिता ने बताया- दिसंबर 2024 में भी बेटी के नाम से इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आईडी बनाकर फोटो-वीडियो पोस्ट किए गए थे। इसपर पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी तो दो दिन में ही बंद करवा दी थी पर फेसबुक की आईडी चल रही थी। जिस साइबर सेल की मदद से एक महीने बाद बंद करवाया जा सका था।
डरी हुई है बेटी पिता ने बताया– मेरी बेटी इस बात से बहुत ज्यादा डरी हुई है। वह घर में गुमसुम हो गई है। ऐसे में पुलिस से यही विनती है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई करें और इंसाफ दिलाएं।
आईटी एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा इस संबंध में चोलापुर थाना प्रभारी राकेश कुमार गौतम ने बताया- युवती के पिता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा 66 में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आईडी बंद करवाते हुए साइबर क्राइम करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा।
