पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण के लिए 20 अप्रैल तक नामांकन मांगे गए हैं। एडीजी स्थापना निचिकेता झा ने एडीजी जोन, आइजी रेंज व पुलिस कप्तानों से निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों व मुख्य आरक्षियों के स्थानांतरण के लिए नामांकन मांगे हैं। स्थानांतरण की कट आफ तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। एडीजी स्थापना ने इस संबंध में जारी निर्देशों में स्पष्ट किया है कि ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण व्यवस्था के तहत समायोजन एवं चिह्नीकरण की कार्यवाही 10 अप्रैल तक पूरी की जाएगी। 20 अप्रैल तक संबंधित अधिकारियों को डीजीपी मुख्यालय को नामांकन उपलब्ध कराना होगा।
