थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी सादर अवगत कराना है कि गंगा नदी डोमरी घाट के किनारे पर एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात उम्र करीब 50 वर्ष का शव उतराते हुए एक व्यक्ति के द्वारा देखा गया उसके द्वारा 112 पर सूचना दी गई सूचना पर मौके पर पुलिस फोर्स पहुँचा तत्पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही यदि किसी व्यक्ति को इस मृतक के संबंध में जानकारी हो तो कृपया थाना रामनगर को mo no 9454404396, 7839699745 पर सूचित करनें का कष्ट करे।
