Home » शहर » जल पुलिस कार्यालय में एक मांझी बंधुओ की मीटिंग आहुत की गयी

जल पुलिस कार्यालय में एक मांझी बंधुओ की मीटिंग आहुत की गयी

Facebook
Twitter
WhatsApp

आज दिनांक 10.02.2025 को आगामी होली त्यैहार/मसान होली के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के क्रम में श्री शुभम कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त जल पुलिस महोदय व श्री एस०आर०गौतम प्रभारी निरीक्षक जल पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी व एन०डी०आर०एफ प्रभारी श्री विरेन्द्र कुमार व पी०ए०सी० 34 फ्लड के पी०सी० तथा मांझी बंधु के अध्यक्ष श्री प्रमोद मांझी की अध्यक्षता में जल पुलिस कार्यालय में एक मांझी बंधुओ की मीटिंग आहुत की गयी जिसमें उनको निम्नलिखित बिन्दुओ पर दिशा-निर्देश देते हुए अवगत कराया गया जो निम्नवत है-

1. बोट संचालक मादक पदार्थ / शराब का सेवन करके वोट का संचालन नही करेगा।

2. किसी भी बोट पर डी० जे० या अत्यधिक साउण्ड वाला गजट नहीं बजेगा।

3. मसान होली के दिन प्रातः 08.00 बजे से 15.00 बजे तक राजेन्द्र प्रसाद घाट से गणेश घाट तक कोई भी सवारी नही उतरेगी।

4. होली त्यैहार के दृष्टिगत बोट का संचालन सायंकालीन 16.00 बजे से प्रारम्भ होगा तथा बाद समाप्त आरती पुनः सभी प्रकार के मोटर बोट का संचालन पुर्णतः बन्द रहेगा।

5. कोई भी बोट चालक बोट चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें।

6. प्रत्येक बोट पर चालक/सहचालक दो व्यक्ति रहेगें।

7. बोट का स्पीड कम करके चलाये।

8. बोट चालक व सह चालक अपने पास सीटी जरूर रखें।’

9. बोट के इन्जन का सर्विस जरूर कराये ताकि इन्जन से धुआ न निकले।

10. नाव पर क्षमता से अधिक सवारी न बैठाये।

11. नाबालिग बच्चो से नाव का संचालन न कराया जाए।

12. बोट पर यात्रियो को लाईफ जैकेट अवश्य पहनाये।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!