Home » शहर » काशी में अद्भुत मसाने की होली, नागा साधुओं ने चिता भस्म से खेली अनूठी होली, हरिश्चंद्र घाट पर किया शिव तांडव

काशी में अद्भुत मसाने की होली, नागा साधुओं ने चिता भस्म से खेली अनूठी होली, हरिश्चंद्र घाट पर किया शिव तांडव

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में रंगभरी एकादशी के अवसर पर सोमवार को मसाने की होली का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें नागा साधु, अघोरी और तांत्रिकों ने महाश्मशान में जलती चिताओं के साथ चिता भस्म से होली खेली। सामाजिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संस्था काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति के तत्वावधान में निकाली गई बाबा मसान नाथ की शोभायात्रा ने काशी के घाटों पर भव्यता बढ़ा दी। शोभायात्रा रवींद्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम आश्रम से प्रारंभ होकर आईपी विजया, भेलूपुर, सोनारपुरा होते हुए हरिश्चंद्र घाट पर संपन्न हुई। कार्यक्रम के आयोजक और राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि इस बार की शोभायात्रा में बाबा की झांकी, डमरू दल, बैंड-बाजा के साथ सैकड़ों साधु-संत और श्रद्धालु शामिल हुए। जैसे ही शोभायात्रा घाट पर पहुंची, वहां बाबा की भव्य आरती की गई। डोम राजा ने बताया कि हरिश्चंद्र घाट और मणिकर्णिका घाट पर हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है, जहां सैकड़ों नागा साधु, विरक्त संत और श्रद्धालु चिता भस्म की होली में भाग लेते हैं।

बनारसी नगाड़ों की धुन पर झूमे श्रद्धालु इस बार के आयोजन में DJ का प्रयोग नहीं किया गया, लेकिन पारंपरिक बनारसी नगाड़ों की धुन पर नागा साधुओं और सन्यासियों का तांडव देखने को मिला। यह नजारा काशी के महाश्मशान हरिश्चंद्र घाट पर और भी भव्य लग रहा था।

शोभायात्रा में विशिष्ट लोग रहे शामिल इस आयोजन में पूर्व विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह, केशव जालान, निधिदेव अग्रवाल, संतोष पाल, मुनि पटेल, तमन राय, वेदवती, माधुरी, श्रवण भारद्वाज, दीपचंद्र विश्वकर्मा, शिवनंदन सर्वधार, संतोष सिंह, सैलू बाबा, प्रदीप साहनी, नरेंद्र सेठ, प्रदीप सिंह, राजू सिंह, पवन चौबे, विनोद जी, अंशुमान जयसवाल, अनूप विश्वकर्मा, बबलू शुक्ला, विशाल सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

विश्वभर में अद्वितीय है काशी की यह परंपरा काशी में मनाई जाने वाली यह मसाने की होली विश्व में अपनी तरह का अनोखा आयोजन है, जो शिव और मृत्यु के महात्म्य को दर्शाता है। बाबा विश्वनाथ की नगरी में यह रंगभरी एकादशी का पावन पर्व श्रद्धालुओं के लिए आस्था, भक्ति और उत्साह का संगम बना रहा।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!