अनपरा/सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सीतापुर मे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध मे अनपरा प्रेस क्लब ने सोमवार क़ो प्रेस क्लब प्रांगण मे एक बैठक कर घटना की कड़ी निंदा की वही मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी निरीक्षक अनपरा शिव प्रताप वर्मा क़ो अनपरा थाने पर जाकर ज्ञापन सौंप कर हत्यारो की शीघ्र गिरफ्तारी एवं एक करोड़ रुपये मुआवजा की मांग की।
अनपरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक सिंह व वरिष्ठ पत्रकार अशोक तिवारी, महासचिव वली अहमद सिद्धकी, मुकेश कुमार,गोविन्द मिश्रा,दरोगा देव यादव,जेपी सिंह आदि ने सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश मे एक तरफ जीरो टॉलरेंस की बात बड़े ज़ोश खरोश से की जाती है वही दूसरे तरफ समाज को आइना दिखाने वाले पत्रकारों क़ो धमकाया जाता है,कैमरा छीना जाता है और भ्रष्टाचार सहित गुंडा माफियाओ के खिलाफ आवाज़ उठाने पर खुलेआम दिन दहाड़े हत्या कर दी जाती है।इससे प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहा है।अनपरा प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या में शामिल हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी एवं एक करोड़ रुपया मृतक पत्रकार के परिजनों को आर्थिक मदद की मांग करता है। साथ ही पत्रकारों पर हो रहे हमलों के लिए कड़े क़ानून बनाया जाये जिससे सच जिन्दा रह सके। उत्तर प्रदेश का कलमकार भयाक्रांत है जिस प्रकार की घटनाये घटित हो रही है उससे प्रदेश सरकार की छवि जहाँ खराब हो रही है वही भ्रष्टाचारियों और माफियाओ के हौसले बुलंद होते जा रहे है। अंत मे दो मिनट का मौन धारण कर मृतक राघवेंद्र वाजपेयी की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस दौरान पर संदीप यादव,धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता,अजयंत सिंह,सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।

Author: Rajesh Sharma
.