वाराणसी :- पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सोमवार को जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बैरकों से लगायत पाकशाला व चिकित्सालय का भी जायजा लिया। इस दौरान बंदियों से भी मिले तथा उनकी समस्याएं सुनीं।डीआईजी के जेल निरीक्षण कर जाने के बाद एडिशनल डिस्ट्रीक जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा जिला जेल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बंदियों की समस्याएं सुनीं तथा उसके निराकरण की भी जानकारी दी।
डीआईजी जेल राजेश कुमार श्रीवास्तव दोपहर में जिला कारागार पहुंचे। इस दौरान वह कई बैरकों में गए। उन्होंने बंदियों से खानपान के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वह भोजनालय व चिकित्सालय भी गए। इस दौरान उनके साथ कारागार अधीक्षक आचार्य डॉ. उमेश सिंह जेलर राजेश कुमार समेत अन्य डिप्टी जेलर व जेलकर्मी मौजूद रहे। इसके बाद पहुंचे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार विश्वकर्मा ने भी बंदियों से मिलकर उनके मुकदमे से संबंधित आ रही समस्याओं की जानकारी ली। उन्हें जागरूक भी किया कि अगर उन्हें मुकदमें में पैरवी के लिए अधिवक्ता रखने में धन की कमी आ रही हो तो वह विधिक सहायता के लिए अधिवक्ता की मदद निशुल्क दिला सकते हैं। बंदियों ने अपने केस से संबंधित आ रही दिक्कतों के निस्तारण के लिए उन्हें लिखित आवेदन पत्र भी दिया। निरीक्षण के बाद विजय कुमार विश्वकर्मा ने जेल अधीक्षक डॉ. उमेश सिंह से पत्रावलियों को निस्तारण के लिए कागजी कार्रवाई के लिए कहा।
