Home » शहर » आगामी होली त्योहार और रमजान माह पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा गोमती जोन के सभी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/हल्का प्रभारी के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

आगामी होली त्योहार और रमजान माह पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा गोमती जोन के सभी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/हल्का प्रभारी के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी : दिनांक 10.03.2025 की रात्रि में पुलिस कार्यालय बाबतपुर में पुलिस उपायुक्त गोमती जोन श्री प्रमोद कुमार एवं श्री आकाश पटेल अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा आगामी होली त्योहार तथा वर्तमान में चल रहे रमजान माह को सकुशल सम्पन्न कराने एवं कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत गोमती जोन के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं हल्का प्रभारियों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

1. होली त्योहार के मद्देनज़र, सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सम्मानित नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित करेंगे।
2. थाना क्षेत्र में किसी भी नई प्रथा या परंपरा की शुरुआत न करने के निर्देश दिए गए।
3. होलिका दहन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करने, प्रत्येक स्थल पर वालंटियर्स की तैनाती सुनिश्चित करने तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
4. पिछले वर्षों में होली के दौरान हुए विवादों को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील स्थानों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की पहचान करें। वहां शांति समिति/आयोजन समिति के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक सुझाव दें तथा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सतर्क निगरानी बनाए रखें।
5. असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
6. थाना क्षेत्र में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।
7. पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीमों को शराब की दुकानों की जांच के लिए निर्देशित किया गया।
8. सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ सक्रिय रूप से गश्त करें। साथ ही, चिन्हित स्थानों और अंतरजनपदीय बॉर्डरों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच सुनिश्चित करें, ताकि होली का त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।
9. सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
10. डी.जे. संचालकों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों से संबंधित प्रावधानों की जानकारी प्रदान कर शासन द्वारा निर्गत गाइडलाइन्स के अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया।
11. सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जाएगी, और भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा, प्रशिक्षु सहायक पुलिस आयुक्त थाना कपसेठी तथा समस्त थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!