वाराणसी :- होली का उल्लास अब छाने लगा है. जिले में गुरुवार की रात होलिका दहन किया जाएगा. होली को लेकर कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. कमिश्नरेट के तीनों जोन में सबसे कम काशी जोन और सबसे ज्यादा वरुणा जोन में होलिका दहन होगा.
जानकारी के अनुसार पूरे कमिश्नरेट में 2468 स्थान पर होलिका जलाई जाएगी. होलिका दहन को लेकर जिला मुख्यालय से मॉनिटरिंग की जा रही है. अफसरों के निर्देश पर एलआईयू को एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए है. वरुणा जोन में सबसे ज्यादा 939 होलिका, सबसे कम 734 होलिका काशी जोन में और गोमती जोन में 794 होलिका जलाई जाएगी. पूरे कमिश्नरेट के 54 स्थानों की होलिका संवेदनशील है.
हुड़दंग किए तो पहुंचेंगे हवालात पुलिस अफसरों ने बताया कि यदि होलिका दहन के दिन होलिका दहन के बाद रात में सड़कों, गलियों या गंगा घाटों पर जो कोई हुड़दंग करता मिलेगा, उसकी होली हवालात में बीतेगी. होली के मद्देनजर गत एक मार्च से सोमवार तक कमिश्नरेट की पुलिस 46 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर चुकी है. पूर्व में होलिका दहन और होली के दौरान हुए विवाद से संबंधित मुकदमों के 77 अभियुक्तों का सत्यापन किया जा चुका है.
ड्रोन से होगी निगरानी पूरे कमिश्नरेट को 29 जोन और 79 सेक्टर में बांटकर ड्रोन से निगरानी की जाएगी. होली के मद्देनजर जिले भर में 83 संवेदनशील स्थान चिह्नित किए गए हैं. होली के लिए 54 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है.
