चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद में शराब तस्करी पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व आशुतोष क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर के कुशल नेतृत्व में थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 11.03.2025 को थाना अलीनगर गेट के सामने चेकिंग करते समय एक आटो ई-रिक्शा वाहन संख्या UP67AT7953 से कुल मात्रा 43.920 लीटर बरामद अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 03 अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 84/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस कार्यवाही- आज दिनांक 11.03.2025 को उ0नि0 वीरेन्द कुमार मय हमराह के साथ पचफेडवा को जाने वाले मार्ग चकिया तिराहा से थाना अलीनगर के सामने चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर के द्वारा सूचना दिया गया कि आटो ई-रिक्शा के माध्यम से संदिग्ध वस्तु को लेकर थाना मुगलसराय से अलीनगर होते हुये हाइवे से बिहार जाने वाले है। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा गेट के सामने ही मुगलसराय की तरफ से आने वाली गाडियो को रोककर चेकिंग के दौरान कुछ समय पश्चात एक आटो ई-रिक्शा जो पुलिस टीम को देखकर घुमाकर वापस जाने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आटो ई-रिक्शा को घेरबन्दी कर आटो ई-रिक्शा व उसमें बैठे लोगो को पकड़ लिया गया। आटो ई रिक्शा वाहन संख्या UP-67-AT-7953 के चालक जिनकी पहचान 1. श्याम बाबू पटेल पुत्र लालता पटेल नि० वार्ड नं005, रामजानकी मदिर के पास, थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 24 वर्ष आटो ई-रिक्शा में बैठे अन्य दो लोगो की पहचान क्रमशः 2. सन्नी कुमार शाव शाव पुत्र पप्पू शाव नि० वार्ड नं0 39, k.g रोड आरा थाना नवादा जनपद भोजपुर बिहार उम्र 23 वर्ष व 3. मोहन शाह पुत्र गनेश शाह निवासी मीराचक आरा थाना आरानगर जनपद भोजपुर बिहार उम्र 30 के रुप में हुई। जिनके कब्जें से आटो ई-रिक्शा व 6 बैग/झोला मे अग्रेंजी शराब राय स्टेज ( 11 बोतल मात्रा प्रत्येक 750 ml) , रायल स्टेज बैरल ( 7 वोतल मात्रा प्रत्येक 750 ml ) , 8pm (144 टेट्रा पैक मात्रा प्रत्येक 180 ml ), रायल स्टैग (12 बोतल मात्रा प्रत्येक 375 ml ) कुल मात्रा 43.920 लीटर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
पूछताछ विवरण- पूछताछ के दौरान अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग मिलकर एक गुट बनाकर शराब तस्करी करते है तथा हम माल को ले जाकर बिहार मे उचे दामो मे बेचते है क्योकि बिहार मे शराब मे बंदी के कारण शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है उसके बाद लाभ के पैसो को हम बराबर बराबर में बांट लेते है। अवैध शराब गाडी मे होने के कारण हम लोग भागने का प्रयास किये ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-1- श्याम बाबू पटेल पुत्र लालता पटेल निवासी ग्राम वार्ड नं0 5 राम जानकी मंदिर के पास थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2- सन्नी कुमार साव पुत्र पप्पू साव निवासी ग्राम वार्ड नं0 39 केजी रोड आरा थाना नवादा जिला भोजपुर बिहार
3- मोहन शाह पुत्र गनेश शाह निवासी ग्राम मिराचक थाना आरानगर जिला भोजपुर बिहार
पंजीकृत अभियोग- 1- मु.अ.सं. 84/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम अधिनियम
बरामदगी विवरण- 1- एक आटो ई रिक्शा वाहन संख्या UP67AT7953
2- 6 बैग/झोला मे अग्रेंजी शराब राय स्टेज ( 11 बोतल मात्रा प्रत्येक 750 ml) , रायल स्टेज बैरल ( 7 वोतल मात्रा प्रत्येक 750 ml ) , 8pm (144 टेट्रा पैक मात्रा प्रत्येक 180 ml ), रायल स्टैग (12 बोतल मात्रा प्रत्येक 375 ml ) कुल मात्रा 43.920 लीटर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली। उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी आलूमील थाना अलीनगर जनपद चन्दौली। हे0का0 श्री कृष्ण थाना अलीनगर जनपद चन्दौली। का0 परवेश कुमार सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
