वाराणसी। बीएचयू परिसर में होली का हुड़दंग रोकने के लिए मुख्य द्वार को छोड़कर सभी द्वार सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक छह घंटे बंद रहेंगे। चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिवप्रकाश सिंह की तरफ से जारी आदेश में परिसर में तेज आवाज में डीजे बजाने और छात्रों को आवासीय परिसर की तरफ जाने पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि परिसर में हुड़दंग पर कार्रवाई की जाएगी।
