वाराणसी :- होली पर रंगों के साथ ही आतिशबाजी का भी माहौल देखने को मिलेगा। बाजार में ऐसे पटाखे आए हैं, जिन्हें जलाने पर चिंगारी नहीं, बल्कि अबीर-गुलाल उड़ेगा। डबल टंकी से एक साथ तीन रंग निकलेंगे। 52 सेकंड तक गुलाल की बौछार होगी। अनार बम फूटते ही अबीर-गुलाल उड़ेगा। वहीं, सिलिंडर से भी रंगों की बारिश होगी। मशाल गुलाल ऐसा है कि एक बार हाथ में लेकर बच्चे निकल जाएंगे तो पूरा मोहल्ला और मैदान अबीर से पट जाए।
इस बार रॉकेट गुलाल भी बाजार में है। इसे जलाते ही 12 फीस तक ऊंचाई पर जाएगा और ऊपर से अबीर-गुलाल नीचे गिरेगा। आठ और 16 आवाज वाले पटाखे जलाने पर भी रंग उड़ेंगे। इस तरह गुलाल पिचकारी, हर्बल गुलाल, कलर मैजिक, पिचकारी समेत अन्य कई तरह के ऐसे अत्याधुनिक रंगों के उपकरण आए हैं, जिसके जरिये समूह में होली खेलना और भी आनंदायक होगा।
सिगरा, रथयात्रा, महमूरगंज, चौक, गोदौलिया, लंका, मैदागिन, शिवपुर, पांडेयपुर समेत अन्य हिस्सों में एक से बढ़कर होली की पिचकारी, गुलाल और अन्य सामानों की बिक्री हो रही है। सिगरा के दुकानदार अशोक गोगिया ने बताया कि होली पर डबल टंकी, सिलिंडर गुलाल, 16 आवाज, मशाल गुलाल, ड्राई पिचकारी, रॉकेट गुलाल, होली वाले टीशर्ट, कुर्ता समेत अन्य कई सामानों की बिक्री अंतिम चरण में है। वाजिब दाम में माल निकल रहा है।
खास तौर पर समूह में होली खेलने वाले अनार गुलाल, डबल टंकी, मशाल जुलूस, कलर मैजिक, सिलिंडर की मांग ज्यादा कर रहे हैं। बच्चों में गुलाल पिचकारी, मलिंगा बाल, स्पाइडर मैन मुखौटा समेत अन्य कई तरह के होली के खिलौने भी हैं। अधिकतर ड्राई होली संबंधित मांग है। सोनिया के रिषभ कुमार ने बताया कि रंग और गुलाल दोनों पिचकारियों की मांग है। हर्बल रंग अधिक बिक रहा है। मुखौटा, त्रिशूल पिचकारी, बैग पिचकारी की बिक्री अधिक है।
सामान दाम
– सिलिंडर रंग गुलाल :- 800-3000
– कलर मैजिक :- 100
– हर्बल गुलाल :- 100
– मशाल गुलाल :- 400
– रॉकेट गुलाल :- 200
– गुलाल पिचकारी :- 100-500
– 16 आवाज गुलाल :- 3000
– टीशर्ट :- 100
– कुर्ता :- 300 रुपये
