वाराणसी। काशी में होली की पूर्व संध्या होलिका पर गंगा घाट पर आस्था का हुजूम उमड़ पड़ा। गुरुवार को दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धालुओं ने जमकर ठुमके लगाए। रंगों का त्योहार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
गंगा आरती देखने आए श्रद्धालुओं ने डीजे की धुन पर घाट पर जमकर डांस किया। इस दौरान एक दूसरे पर जमकर अबीर और गुलाल उड़ाए। आयोजकों के मुताबिक, यह कार्यक्रम देर रात तक चलेगा।
