बड़ागांव/वाराणसी : बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत गड़वा मोड़ के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो बाइक को करीब 20 मीटर तक घसीटती चली गई।
इस हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही हरहुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया।
