बलिया : आज दिनांक 14.03.2025 को शाम को थाना गड़वार अन्तर्गत बुढ़ऊ गांव के प्रथम पक्ष कमलेश सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह आदि (5 नफर) एवं द्वितीय पक्ष के अनूप सिंह पुत्र हृदय नारायण सिंह आदि (4 नफर) के बीच द्वितीय पक्ष के द्वारा डी जे बजाने को लेकर आपस में गली गलौज एवं मारपीट की घटना हुई जिसमें द्वितीय पक्ष के हृदय नारायण सिंह पुत्र केदार सिंह द्वारा अपनी लाइसेंसी डबल बैरल 12 बोर की बंदूक से फायर किया गया जिससे प्रथम पक्ष के कमलेश सिंह को पीठ में गोली लगी है जो गंभीर रूप से घायल हो गए जो बलिया के लिए रेफर हुए है। द्वितीय पक्ष के अनूप सिंह को भी सर में चोट आई है । द्वितीय पक्ष के 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। तथा उक्त डबल बैरल बंदूक व खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस कब्ज़ा पुलिस में लिया गया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक गड़वार सहित मौके पर पुलिस बल मौजूद है।
