Home » शहर » होली के हुड़दंग में युवकों की पीट-पीटकर किया घायल :- रंग लगाकर कपड़ा फाड़ने पर मारपीट, 10 हमलावरों ने ईंट-पत्थर से कूंचा

होली के हुड़दंग में युवकों की पीट-पीटकर किया घायल :- रंग लगाकर कपड़ा फाड़ने पर मारपीट, 10 हमलावरों ने ईंट-पत्थर से कूंचा

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी में शुक्रवार की रात सड़क पर होली का हुड़दंग और रंग लगाने वाले युवकों का राहगीरों से विवाद हो गया। दोनों को पहले रंग लगाया फिर उनके कपड़ फाड़ दिए। रंग लगाने से मना करने पर हुड़दंगियों ने दोनों युवकों से मारपीट कर दी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों युवक रंग लगाने वालों से भिड़ गए। हमलावरों ने दोनों युवकों पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया और जमकर पीटा। दोनों लहुलुहान होकर अचेत हो गए और हमलावर मौके से फरार हो गए। आसपास जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और फिर दोनों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। गंभीर हालत में एक युवक संदीप मिश्रा ने इलाज के दौरान हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं प्रियांशू का भी इलाज जारी है। वहीं इससे पहले पुलिस ने रोहनिया निवासी प्रियांशु सिंह की तहरीर पर मारपीट का केस दर्ज किया था, जिसमें 10 हमलावरों को आरोपी बनाया गया था। घटना की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उससे लिपटकर रोते बिलखते रहे, परिजनों ने पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

रंग डालने की बात हुआ हुड़दंग रोहनिया के ग्राम मडाव निवासी प्रियांशू सिंह और उसके दोस्त संदीप मिश्रा का अस्सी घाट पर रेस्टोरेंट है। इसका संचालन दोनों मिलकर करते हैं। शुक्रवार को होली पर रेस्टोरेंट बंद होने के दौरान दोनों सामान की खरीदारी और अन्य इंतजाम में जुटे थे। अस्सी घाट से निकलकर पीएमसी हॉस्पिटल के सामने पहुंचे तो वहां युवकों की टोली रंग खेल रही थी। दोनों ने पहले रंग डालने को मना किया, लेकिन हुरियारों ने उन्हें रंग दिया। इसके बाद आगे बढ़े तो रविंद्रपुरी में ही 8-10 युवक रंग लगाने के साथ ही कपड़ा फाड़ने लगे। प्रियांशू सिंह और उसके दोस्त संदीप मिश्रा ने इसका विरोध किया और मार्केट जाने की बात कही। इस पर दोनों युवकों का हुड़दंगियों से विवाद हो गया। संदीप और दो युवकों में मारपीट हो गई, उन्हें बचाने आए प्रियांशु को भी पीटना शुरू कर दिया। कुछ देर में दोनों को पकड़कर पीटकर लहूलुहान कर दिया। संदीप को पांच छह युवकों ने पकड़कर ईट-पत्थर से उसके सिर पर कई वार किए। इससे उसका सिर फट गया और गहरी चोटें आई। सिर कूंचने से संदीप बेहोश हो गया। इसके बाद आसपास लोगों को जुटता देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस आनन फानन में दोनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां वेंटिलेटर पर संदीप की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!