नदेशर वाराणसी : पीड़ित महिला के अनुसार शुक्रवार होली के दिन जब घर मे कोई मर्द नही थे महिलाएं घर मे अकेली थी उसका फायदा उठाकर पड़ोस में रह रहे मनबढ़ राहुल शुक्ला नामक युवक शराब के नशे में दरवाजा तोड़कर घर में घुस गया और महिलाओं को जबरदस्ती रंग लगाते हुए अभद्रता करने लगा। जब महिलाये ने इसका विरोध किया तो वह गाली गलौज करते हुए जाती सूचक शब्दो का प्रयोग करने लगा।और दूसरी बार आने की धमकी देते हुए बाहर चला गया। परिवार वालो के आने के बाद 112 पर काल कर मामले की जानकारी देने पर पहुची 112 टीम ने थाने पहुचने को कह कर जैसे ही निकली वैसे ही मनबढ़ युवक अपने दर्जनों साथियो के साथ दोबारा घर मे घुस परिवार को मारने की धमकी देते हुए बवाल मचाया। मनबढ़ द्वारा दलित समाज से आने वाले परिवार के सामने चुनौती रख दी। जो करते बने कर लेना। महिला ने नदेसर चौकी पर युवक के खिलाप प्रार्थनापत्र दिया चौकी प्रभारी नदेशर द्वारा पीड़ित महिला को उचित कार्यवाही का भरोसा दिया
