वाराणसी :- बिजली उपभोक्ताओं को अब विद्युत कनेक्शन का लोड (भार) बढ़वाने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उपभोक्ता घर बैठे बिजली निगम की वेबसाइट www.uppcl.org पर उपलब्ध लोड परिवर्तन के लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पावर कॉरपोरेशन के निदेशक (वाणिज्य) निधि कुमार नारंग ने उपभोक्ताओं को लोड बढ़ाने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में सभी विद्युत वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के प्रबंध निदेशकों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि भार वृद्धि की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन सुनिश्चित करें। इससे कार्य में समयबद्धता के साथ ही शुचिता सुनिश्चित होगी। भार वृद्धि के लिए अभी तक उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग के कार्यालयों में जाकर आवेदन करना पड़ता था। इसके बाद अवर अभियंता और उप खंड स्तर के अधिकारी आवेदन को कंप्यूटर सिस्टम में फीड करते थे। इस प्रक्रिया में समय लगने के साथ ही उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता था।
