Home » भारत » यूपी में बेसिक शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, दो प्रिंसिपल समेत छह टीचरों को किया निलंबित

यूपी में बेसिक शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, दो प्रिंसिपल समेत छह टीचरों को किया निलंबित

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी। समय पर स्कूल नहीं पहुंचने, पठन-पाठन का उचित माहौल नहीं दे पाने व आपस में गाली-गलौज करने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इन मामलों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के दो प्रधानाध्याकों सहित छह अध्यापकों को निलंबित किया है। वहीं, दो शिक्षा मित्रों की संविदा समाप्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि विद्यापीठ के शिकायत मिली थी कि विद्यापीठ के प्राथमिक विद्यालय बलीपुर में प्रधानाध्यापिका एवं समस्त अध्यापक समय से विद्यालय नहीं आते हैं एवं पठान पाठन का कोई वातावरण नहीं है। इसकी जांच सोमवार को की गई, जिसमें पाया गया कि कोई भी समय से उपस्थित नहीं हुआ था। उनका वेतन रोकते हुए सभी को चेतावनी दी थी। इसके बाद भी अध्यापक, अध्यापिकाओं में कोई सुधार नहीं हुआ और और लगातार लापरवाही बनी रही।

वीडियो हुआ था वायरल इस दौरान एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा यह बताया जा रहा था कि अध्यापक कभी समय से नहीं आते हैं एवं उनसे गलत चीज सिखाई जाती हैं। इस वायरल वीडियो के साथ एक ग्राम के नागरिक द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत की गई। इस मामले में बीएसए द्वारा गठित टीम में खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्त एवं खंड शिक्षा अधिकारी काशी विद्यापीठ राम पूजन पटेल को मंगलवार को विद्यालय भेजा गया। खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान कोई भी अध्यापक विद्यालय पर उपस्थित नहीं था। दीपा कुमारी 8.35 बजे उपस्थित हुई। आरती सिंह 9.20 बजे आईं व शिक्षा मित्र कन्हैयालाल शिक्षा मित्र 8.55 बजे आए।

विद्यालय में उपस्थित थे नौ बच्चे शिक्षा मित्र पूनम राय 9.05 बजे आई और प्रिया कुमारी सिंह उपस्थित ही नहीं हुई। विद्यालय में केवल नौ बच्चे ही उपस्थित थे। जांच में यह भी पाया गया कि विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता अत्यंत खराब है। इस मामले में प्रधानाध्यापिका दीपा कुमारी प्रधानाध्यापिका, सहायक अध्यापिका आरती सिंह, प्रिया कुमारी सिंह को निलंबित कर दिया गया है है।

वहीं शिक्षा मित्र कन्हैयालाल शिक्षा मित्र व पूनम राय शिक्षामित्र की संविदा समाप्त करने के लिए नोटिस निर्गत किया गया है। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में प्राथमिक विद्यालय कारवां बड़ागांव के अध्यापकों के बीच गाली-गलौज तू-तू मैं-मैं करते हुए वीडियो वायरल हुआ। वहां पर तीन सदस्य कमेटी जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी बड़ागांव खंड शिक्षा अधिकारी पिंडरा एवं खंड शिक्षा अधिकारी चोलापुर की समिति बनाई गई समिति द्वारा विस्तृत जांच की गई। जांच में सभी अध्यापकों के बयान लिए गए ग्राम प्रधान के बयान लिए गए सभी छात्र-छात्राओं के बयान लिए गए। जांच में प्राप्त आख्या के आधार पर प्रधानाध्यापक दिनेश यादव, सहायक अध्यापक संजय कुमार एवं सहायक अध्यापक उदय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!