Home » शहर » पुलिस को रोडवेज बस में हुई चोरी का किया खुलासा छः गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के सोने व चाँदी के आभूषण एवं 24,400 रुपये नगद बरामद

पुलिस को रोडवेज बस में हुई चोरी का किया खुलासा छः गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के सोने व चाँदी के आभूषण एवं 24,400 रुपये नगद बरामद

Facebook
Twitter
WhatsApp

सोनभद्र। जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम आज 17 अप्रैल को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा दिनांक 07.03.2025 को रोडवेज बस पर हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित 06 अभियुक्त 01.राजबीर सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी सादात नगर थाना नैटोर जनपद बिजनौर,02. मुजाहिल पुत्र स्व0 मो0 इसहाक निवासी ग्राम अमीपुर शुदा जन्दरपुर थाना शहर कोतवाली बिजनौर जनपद बिजनौर,03.राशिद पुत्र यासीन निवासी ग्राम गजरौला शिव थाना शहर कोतवाली बिजनौर जनपद बिजनौर,04.नौशाद पुत्र सहीदू निवासी ग्राम जन्दरपुर हमीदपुर शुदा बिजनौर थाना कोतवाली जनपद बिजनौर, 05.इन्तजार पुत्र मो0 इस्लाम निवासी ग्राम मोहल्ला शिवद्वारा थाना अमरौहा नगर जिला अमरौहा, 06.आलेमीन पुत्र अनीश निवासी मुहल्ला कुरैसी थाना कोतवाली जिला अमरौहा को रेलवे स्टेशन रॉबर्ट्सगंज के प्लेटफार्म नं0-01 के पश्चिम तरफ से बाहर रोड के किनारे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अंगूठी पीली धातु,एक लाकेट पीली धातु,एक मंगलसूत्र पीली धातु, एक जोडी झुमका पीली धातु,चार बाली पीली धातु,तीन जोडी पायल सफेद धातु,बैग की चैन खोलने का उपकरण,24,400/- नगद,छः मोबाइल,आधार कार्ड व एक गहने तौलने की इलेक्ट्रानिक छोटी मशीन बरामद की गयी। उपरोक्त पंजीकृत अभियोग में वृद्धी करते हुए आरोपियों को माननीय न्यायालय चलान किया गया।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-उ0नि0 कुँवर सिंह,चौकी प्रभारी कस्बा,थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, उ0नि0 बृजेश कुमार दुबे, चौकी प्रभारी काशीराम आवास,थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, हे0का0 कन्हैया यादव,थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, हे0का0 मनमोहन सिंह,चौकी कस्बा,थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र,हे0का0 सुनील कुमार, चौकी कस्बा,थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र,का0 राहुल कुमार चौकी कस्बा थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र,का0 राजेश कुमार चौकी कस्बा थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र,का0 अविनाश कुमार,चौकी कस्बा,थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!