Home » ताजा खबर » डी ए वी पब्लिक स्कूल खडिया ने रचा इतिहास, 10वीं और 12वीं सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा में अद्वितीय प्रदर्शन

डी ए वी पब्लिक स्कूल खडिया ने रचा इतिहास, 10वीं और 12वीं सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा में अद्वितीय प्रदर्शन

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)

शक्तिनगर/सोनभद्र:-सपने देखने वाले कई होते हैं, लेकिन उन्हें हकीकत में बदलने वाले वही होते हैं जो पूरी निष्ठा, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं।’ डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया के विद्यार्थियों ने इस कथन को पूर्ण रूप से सिद्ध करते हुए सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में वर्ष 2025 का परिणाम ऐसा प्रस्तुत किया है, जिसने पूरे जिले में विद्यालय की एक अलग पहचान स्थापित कर दी है। विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय के अनुशासित वातावरण ने इस उत्कृष्ट परिणाम को जन्म दिया।
कक्षा 12वीं से विज्ञान वर्ग से निखिल सिंह, अंकुश कुमार सिंह एवं कॉमर्स में ओम कुमार मौर्य ने जहां बाजी मारी वहीं कक्षा दसवीं से 6 बच्चों ने 90% से ऊपर प्राप्त कर विद्यालय को गौरवनित कियाlसी बी एस ई द्वारा घोषित कक्षा 12वीं में डी ए वी पब्लिक स्कूल खडिया के विज्ञान वर्ग से निखिल सिंह 93.4, अंकुश कुमार सिंह 93.4, राजेश कुमार गुप्ता 89.4, प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किए वहीं कॉमर्स वर्ग से ओम कुमार मौर्य 91.4, संजना भारती यादव 91 प्रतिशत, खुशबू 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा में चार चांद लगाए l कक्षा 12 में विज्ञान वर्ग से क्लास एवरेज जहां 75.12 प्रतिशत रहा वहीं कॉमर्स से 74.47% प्राप्त कर विद्यालय ने वेरी गुड कैटेगरी में अपना स्थान बनाया l कक्षा 12 में पेटिंग विषय में 07 छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा बढाई |सी बी एस ई द्वारा घोषित कक्षा दसवीं से डी ए वी पब्लिक स्कूल, खडिया के कक्षा दसवीं के छात्र आदित्य गुप्ता 93.8, श्रीजा सिंह 92.6, प्रिया कुमारी गुप्ता 91.4, कामना सिंह 91.4, प्रांजल गुप्ता 90.4, प्रिंस मौर्य 90.2, प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा में जहां चार लगाया वहीं कक्षा दसवीं का क्लास एवरेज 72.5 प्रतिशत रहकर विद्यालय को वेरी गुड कैटेगरी में स्थान दिलाया lप्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके मंगल एवं उज्जवल भविष्य की कामना की तथा साथ ही साथ शिक्षकों को आगामी सत्र हेतु सर्वोत्तम परीक्षा परिणाम लाने की प्रति आगाह किया l12वीं तथा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा lजिससे छात्रों सहित अभिभावकों एवं शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है l

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!