Varanasi : मारुति नगर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का छत गिर जाने की वजह से कुछ मजदूर उसमें दब गए हैं उक्त सूचना पर मैं प्रभारी निरीक्षक तत्काल पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और पहुँच कर देखा तो निर्माणाधीन के जीने का सेंटरिंग खोलते समय गिर जाने के वजह से दो मजदूर दबे हुए है मौके पर तत्काल पुलिस बस व आसपास के लोगों के मदद से दोनों मजदूरों को निकाल कर ट्रामा सेंटर bhu इलाज हेतु भेजा गया जहाँ एक मजदूर को डॉक्टरों द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया और एक मजदूर को पैर में चोट आई है जिसका इलाज चल रहा है।मृतक मजदूर का नाम राम प्रवेश पुत्र राजाराम पता सरसा देवरिया थाना जमालपुर मिर्जापुर उम्र करीब 25 वर्ष मो0 8005498770 व घायल मजदूर का नाम महेश पुत्र जवाहिर पता सरसा देवरिया जमालपुर मिर्जापुर उम्र करीब 29 वर्ष मो0 8115348603 के रहने वाले है,दोनों के परिजनों को सूचना दे दिया गया है जो मौके पर आ गए है। मृतक के शव को शव गृह में रखवा दिया गया है। चोटिल मजदूर का इलाज चल रहा है। लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नही है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
