Home » दुनिया » LIMA 2025 उद्घाटन समारोह…

LIMA 2025 उद्घाटन समारोह…

Facebook
Twitter
WhatsApp

रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने लैंगकावी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री एवं एयरोस्पेस प्रदर्शनी (LIMA) 2025 के अवसर पर मलेशिया के रक्षा मंत्री वाईएबी दातो सेरी मोहम्मद खालिद बिन नॉर्डिन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत रक्षा सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। रक्षा राज्य मंत्री ने आतंकवाद पर भारत की शून्य-सहिष्णुता की नीति को दोहराया और मलेशिया का समर्थन मांगा। मलेशिया ने सभी मुद्दों को द्विपक्षीय रूप से हल करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

श्री संजय सेठ ने LIMA 2025 के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भारत के स्वदेशी रक्षा उद्योग के कौशल को प्रदर्शित करने वाले इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किया। उन्होंने LIMA 2025 में भाग ले रहे भारतीय नौसेना के जहाज कवरत्ती पर मलेशिया के उप रक्षा मंत्री वाईबी अदली बिन ज़हरी का स्वागत किया।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें