भारत-नेपाल सीमा के कमला बीओपी इलाके में सोमवार रात करीब 15 से 20 की संख्या में ड्रोन देखे गए। जिसकी पुष्टि एसएसबी ने की है।बिहार के दरभंगा मे इंडिया नेपाल बॉर्डर पर ड्रोन उड़ते हुए देखा गया,एसएसबी 48वीं के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि सोमवार रात को आकाश में उत्तर-पूरब स्थित कमला बीओपी की ओर से 15-20 ड्रोन जैसा एक्युपमेंट उड़ते देखा गया है। जो भारतीय क्षेत्र से पूरब से पश्चिम होते हुये नेपाल के उत्तर की ओर वापस चला गया। जानकी नगर बीओपी के निकट जवानों ने वापस जाते देखा गया।हालांकि अभी स्तिथि सामान्य है।
टॉप स्टोरी
ज़रूर पढ़ें


मकर संक्रांति तक कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कुल बंद..
January 8, 2026


इजरायली पीएम नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की..!
January 8, 2026
