ईरान-इज़राइल युद्ध के बीच रूस और चीन ने अमेरिका को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर उसने सीधा हस्तक्षेप किया तो हालात पूरी दुनिया के लिए तबाही बन जाएंगे।
रूस ने कहा कि अमेरिका की हरकतें विश्व को “मिलीमीटर की दूरी” पर खड़ी तबाही की ओर धकेल रही हैं। इसी बीच अमेरिका के ‘डूम्स डे’ प्लेन E-4B को उड़ते देखा गया है, जो परमाणु युद्ध की स्थिति में उपयोग होता है।
